PNB MySalary Account:
जिन ग्राहकों का पंजाब नेशनल बैंक (Punjab national bank) में अकाउंट है उनके लिए खुशखबरी है. PNB कस्टमर्स के लिए एक शानदार मौका लेकर आया है. अगर आप भी पीएनबी का ये अकाउंट ओपन कराते हैं, तो आपके भी मज़े हैं. बैंक आपको पूरे 23 लाख रुपए का फायदा देगा. वहीं अगर आप जॉब करते हैं, तो आपको ये अकाउंट जरूर खुलवा लेना चाहिए. हम यहां पीएनबी माई सैलरी अकाउंट (PNB MySalary Account) की बात कर रहे हैं. इसमें आपको बैंक की तरफ से कई सारे फायदे दिए जाते हैं. आइए जानते हैं बैंक आपको कौन-कौन सी सुविधा दे रहा है.
PNB MySalary अकाउंट देगा ये सुविधा
अगर आप अपनी सैलरी को मेनटेन करके रखना चाहते हैं, तो PNB के मुताबिक अपनी Salary को सही तरीके से manage कर लें. इसके लिए पहले आपको PNB MySalary Account खुलवाना होगा. इसमें व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा के साथ ओवरड्राफ्ट (Overdrawn) और स्वीप सुविधा का भी फायदा मिलेगा.
कैसे पा सकते हैं 20 लाख तक का फायदा
PNB अपने सैलरी अकाउंट होल्डर्स को इंश्योरेंस कवर के साथ-साथ कई सारे फायदे दे रहा है. वहीं अगर आप Zero Balance और जीरो क्वाटर्ली एवरेज बैलेंस की सुविधा वाले PNB MySalary Account को खुलवाते हैं, तो आपको इसपर 20 लाख रुपये तक का पर्सनल एक्सीडेंट कवर (Personal Accident Cover) मिल सकता है.