लड़कियां पैड नहीं बोल पातीं और नुसरत भरूचा बैग में कंडोम रखने को कहती हैं, कितनी बेशर्म है ना?: अभिनेत्री नुसरत भरूचा इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ”जनहित में जारी” को लेकर सुर्खियों में बनी हुई है। इस फिल्म में उन्होंने कंडोम बेचने वाली लड़की का किरदार निभाया है। नुसरता का कहना है कि उनके परिवार और दोस्तों के बीच इस विषय में हमेशा से बेहद सामान्य तौर पर बातचीत होती है। छोटे शहर के सामाजिक हालात को मजाकिया अंदाज में पेश करने वाली यह फिल्म ”जनहित में जारी” इस शुक्रवार सिनेमाघरों में लगने वाली है।
View this post on Instagram
भरूचा ने इंदौर में संवाददाताओं से कहा- “मैं मुंबई में पली-बढ़ी हूं और वहां कंडोम को लेकर किसी भी बात से मुझे कभी कोई हिचक महसूस नहीं हुई क्योंकि गर्भनिरोध के इस साधन को लेकर मेरे परिवार और दोस्तों के बीच हमेशा बहुत सामान्य तौर पर बातचीत की जाती है…लेकिन जब मैंने चंदेरी की गलियों में फिल्म की शूटिंग के दौरान वहां के स्थानीय मर्दों के सामने कंडोम शब्द बोला, तो मुझे उनकी प्रतिक्रिया देखकर लगा कि इस विषय में समाज में अब भी झिझक और वर्जना है जिसे तोड़ा जाना बाकी है।’’
नुसरत भरूचा बोलीं- महिलाओं के लिए पुरुष से भी ज्यादा जरूरी कंडोम
नुसरत भरूचा ने ‘दैनिक भास्कर’ के साथ बातचीत में बताया कि कंडोम कितना जरूरी है, इसके बारे में उन्हें तब पता चला जब वह इस फिल्म के लिए रिसर्च कर रही थीं। नुसरत भरूचा को तब अहसास हुआ कि आम लोग किस तरह कंडोम को सिर्फ सेफ सेक्स का जरिया मानते हैं, जबकि इसकी इंपॉर्टेंस कहीं ज्यादा है, खासकर महिलाओं के लिए।
‘लड़कियां सैनेटरी पैड्स की तरह बैग में रखें कंडोम’
नुसरत भरूचा ने कहा कि पुरुषों द्वारा कंडोम का इस्तेमाल न करने का नतीजा सबसे ज्यादा महिलाओं को भुगतना पड़ता है। इससे अबॉर्शन का खतरा बढ़ जाता है। नुसरत भरूचा ने आगे लड़कियों को सलाह देते हुए कहा कि अगर लड़का कंडोम न खरीदे तो लड़कियां सैनेटरी पैड्स की तरह कंडोम अपने बैग में रखें क्योंकि यह उनकी सेफ्टी के लिए है