श्वेता नंदा के साथ रोम घूम रही हैं गौरी खान, शेयर की फोटो तो फैंस बोले- शाहरुख और नन्हा अबराम कहां है ?: शाहरुख खान ने साल 1991 में अपनी लेडीलव गौरी खान से शादी की थी। गौरी, शाहरुख खान की सिर्फ पत्नी नहीं हैं, बल्कि इंटीरियर डिजाइनिंग के क्षेत्र में एक बड़ा नाम भी हैं। कई सेलेब्स उनके दोस्त हैं, जिनमें से एक अमिताभ बच्चन और जया बच्चन की बेटी श्वेता बच्चन भी हैं। इन दिनों गौरी और श्वेता अपने दोस्तों के साथ इटली के रोम में वेकेशन मना रही हैं।
View this post on Instagram
बॉलीवुड के ‘किंग खान’ यानी शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की पत्नी गौरी खान (Gauri Khan) ग्लैमर वर्ल्ड की सबसे चर्चित स्टार पत्नियों में से एक हैं। वह अक्सर अपनी गर्ल गैंग के साथ पार्टी और वेकेशन पर जाते हुए देखी जाती हैं। हाल ही में, उन्होंने अपने रोम वेकेशन की तस्वीरें शेयर की हैं।गौरी खान भले फिल्मों में न दिखती हो लेकिन वे बॉलीवुड की जानी मानी इंटीरियर डिजाइनर हैं। इसके अलावा वे शाहरूख खान के प्रोडक्शन हाउस रेड चिलीज एंटरटेनमेंट का भी काम देखती हैं।
शाहरुख की फिल्म ‘जवान’ का प्रमोशन किया
इस महीने की शुरुआत में गौरी ने शाहरुख खान की आने वाली फिल्म ‘जवान’ का प्रमोशन भी किया था। उन्होंने इस फिल्म का टीजर शेयर करते हुए लिखा था, ‘Now good to go chief।’ इस टीजर में फिल्म में शाहरुख खान के किरदार की एक झलक नजर आई। गौरी इस फिल्म की प्रोड्यूसर भी हैं। शाहरुख पहली बार डायरेक्टर एटली के साथ इस फिल्म में काम कर रहे हैं। ‘जवान’ शाहरुख की पहली पैन इंडिया फिल्म है और रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म में नयनतारा उनकी हीरोइन होंगी।
श्वेता नंदा के साथ रोम घूम रही हैं गौरी खान, शेयर की फोटो तो फैंस बोले- शाहरुख और नन्हा अबराम कहां है ?
View this post on Instagram
सुहाना को पहली फिल्म के लिए दी बधाई
गौरी खान अपनी बेटी सुहाना खान की डेब्यू फिल्म ‘दि आर्चीज’ के लिए भी बेहद एक्साइटेड हैं। उन्होंने फिल्म में सुहाना के फर्स्ट लुक वाला टीजर शेयर करते हुए लिखा, ‘दि आर्चीज की टीम और सभी शानदार बच्चों को ऑल द बेस्ट और बधाई। इनके इस सफर में इन्हें गाइड करने के लिए जोया अख्तर से अच्छा और कौन हो सकता है। तुमने कर दिखाया सुहाना।’ ‘दि आर्चीज’ को जोया अख्तर डायरेक्ट कर रही हैं। इस फिल्म से श्वेता बच्चन के बेटे अगस्त्य नंदा और श्रीदेवी व फिल्म प्रोड्यूसर बोनी कपूर की बेटी खुशी भी डेब्यू करने जा रही हैं।