Breaking News

मृणाल ठाकुर से लेकर दीपिका पादुकोण तक, बॉलीवुड पर चढ़ा न्यूड ड्रेसेज का बुखार

From Mrinal Thakur to Deepika Padukone, nude dressage fever hits Bollywood:एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर (Mrunal Thakur) ने टीवी से बॉलीवुड तक का सफर बखूबी तय किया है. उन्होंने काफी कम वक्त में इंडस्ट्री में एक खास पहचान बना ली है. मृणाल के चाहने वाले आज दुनियाभर में मौजूद हैं. लोग उनके हर लुक के लिए बेताब रहते हैं. एक्ट्रेस भी फैंस के साथ फोटोज शेयर करती रहती हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Mrunal Thakur (@mrunalthakur)

इन फिल्मों में दिखेंगी मृणाल

मृणाल के वर्क फ्रंट की बात करें तो इस वक्त के कई फिल्में कतार में हैं. जल्द ही उन्हें शाहिद कपूर के साथ फिल्म ‘जर्सी’ में देखा जाने वाला है. इसके बाद वह अभिमन्यु दसानी के साथ ‘आंख मिचोली’, ईशान खट्टर के साथ ‘पीपा’ और साउथ फिल्म ‘थड़ाम’ के हिन्दी रीमेक में भी देखा जाएगा.

मोनोक्रोम जैसे दीपिका पादुकोण

दीपिका पादुकोण ने हमें विश्वास दिलाया कि एक चिक न्यूट्रल सेट भी लुक को बेहद स्टाइलिश बना सकता है. दीपिका ने वाइड लेग फ्लेयर्ड पैंट के साथ न्यूड टोन्ड टॉप पहना था. उन्होंने अपने मोनोक्रोमैटिक आउटफिट के साथ न्यूड हील्स पहनी थी. सटल हाइलाइट्स के साथ उनका लो बन न्यूट्रल टोन्ड उनके लुक में चार चांद लगा रहा था.

सभी तरह की खबरों से जुड़े रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज से जुड़े

About Rahul

Check Also

काजोल को हो गया था शाहरुख खान से एक तरफा प्यार, लेकिन फिर भी करनी पड़ी

काजोल को हो गया था शाहरुख खान से एक तरफा प्यार, लेकिन फिर भी करनी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *