शादी को 8 साल फिर भी नहीं बना शारीरक संबंध’ उड़िया एक्ट्रेस और सांसद का मामला पहुंचा कोर्ट
शादी को 8 साल फिर भी नहीं बना शारीरक संबंध’ उड़िया एक्ट्रेस और सांसद का मामला पहुंचा कोर्ट

शादी को 8 साल फिर भी नहीं बना शारीरक संबंध’ उड़िया एक्ट्रेस और सांसद का मामला पहुंचा कोर्ट

शादी को 8 साल फिर भी नहीं बना शारीरक संबंध’ उड़िया एक्ट्रेस और सांसद का मामला पहुंचा कोर्ट: इन दिनों उड़िया फिल्मों की अभिनेत्री वर्षा प्रियदर्शिनी और लोकसभा सांसद बीजद नेता अनुभव मोहंती का तलाक चर्चा में हैं। बता दें अनुभव मोहंती पहले अभिनेता थे। फिलहाल वो ओडिशा के केंद्रपारा से बीजू जनता दल (BJD) के सांसद हैं। फ़िलहाल इस तलाक ने नया मोड़ लिया है। बीते गुरुवार को कोर्ट ने एक बड़ा फैसला लिया और एक्ट्रेस वर्षा प्रियदर्शिनी को आदेश दिया है, कि वे दो महीने के अंदर लोकसभा सांसद अनुभव मोहंती का घर खाली कर दें। साथ ही अनुभव मोहंती को कोर्ट द्वार निर्देश दिया गया है, कि वे वर्षा को हर महीने 30000 रूपए देंगे।

शादी को 8 साल फिर भी नहीं बना शारीरक संबंध’ उड़िया एक्ट्रेस और सांसद का मामला पहुंचा कोर्ट
शादी को 8 साल फिर भी नहीं बना शारीरक संबंध’ उड़िया एक्ट्रेस और सांसद का मामला पहुंचा कोर्ट

पारिवारिक कलह के चलते नहीं बने शारीरिक संबंध:

सोशल मीडिया पर मोहंती लगतार पत्नी के खिलाफ लिख रहे हैं। उनका कहना है कि रोज-रोज के क्लेश के कारण दोनों के बीच 8 साल से शारीरिक संबंध भी नहीं बने हैं। मोहंती की मानें तो वर्षा के कारण उनके परिवार को काफी परेशानियां झेलनी पड़ रही हैं। इतना ही नहीं इससे उनकी राजनीति पर भी बुरा असर पड़ रहा है।

शादी को 8 साल फिर भी नहीं बना शारीरक संबंध’ उड़िया एक्ट्रेस और सांसद का मामला पहुंचा कोर्ट

क्या है मामला?

सांसद अनुभव मोहंती और एक्ट्रेस वर्षा प्रियदर्शिनी ने साल 2014 में एक दूसरे से शादी की थी। शादी के कुछ सालों बाद ही दोनों में क्लेश होने लगे। साल 2016 में अनुभव ने आरोप लगाते हुए कहा था कि उनका वैवाहिक जीवन सही नहीं चल रहा है, क्योंकि वर्षा उन्हें शारीरिक संबंध बनाने से इनकार करती हैं।

शादी को 8 साल फिर भी नहीं बना शारीरक संबंध’ उड़िया एक्ट्रेस और सांसद का मामला पहुंचा कोर्ट
शादी को 8 साल फिर भी नहीं बना शारीरक संबंध’ उड़िया एक्ट्रेस और सांसद का मामला पहुंचा कोर्ट

वर्षा ने लगाए थे ये आरोप:

पति के आरोपों पर वर्षा का कहना था कि मां बनने के अधिकारों से वंचित रखने का आरोप लगाया था। उनका कहना था कि वो शराब के आदि हैं और अन्य महिलाओं के साथ उनके संबंध हैं। साल 2020 में वर्षा ने मोहंती से तलाक के लिए अर्जी लगाई थी।

सभी तरह की खबरों से जुड़े रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज से जुड़े

About Rahul

Check Also

Aishwarya Rai ने दिया एक और बच्चे को जन्म, दादा और अभिषेक की खुशी का ठिकाना नहीं, पूरे बच्चन परिवार में खुशी की लहर…

ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) बच्चन परिवार की बहू बनने के बाद काफी ज्यादा चर्चा में …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *