बिन व्याही माँ बनी एकता कपूर, कैसे बनी मां इस पर खुद किया बड़ा खुलासा: अपने संघर्ष और कड़ी मेहनत की बदौलत बॉलीवुड इंडस्ट्री में पहचान बनाने वाली एकता कपूर किसी परिचय की मोहताज नहीं है।वही एकता ने फिल्मों में बखूबी किरदार निभाए हैं और सभी को प्रभावित किया है और एकता कपूर अपने बेहतरीन फिल्मों के दम पर बॉलीवुड इंडस्ट्री पर काफी समय से राज कर रही हैं।

एकता कपूर के मम्मी बनने की खबर आई तो लोग चौंक उठे चौंकने की एक बड़ी वजह ये थी कि फोटो फ्रीहोल्ड होने के बावजूद एकता कपूर ने ना तो शादी की है और ना ही शादी का उनका कोई इरादा है फिर ये बच्चा कहां से आया और तब जाकर धीरे से ही राज खुला कि एकता ने भी दूसरे बॉलिवुड सेलिब्रिटीज की तरह सेरोगेसी के ज़रिये बेबी हासिल किया है। सेरोगेसी का हिंदी में मतलब होता है किराए की कोख।
पेरेंट बनने के लिए अब कई स्टार्स सेरोगेसी का ही सहारा ले रहे हैं। आमिर खान का बेटा आजाद हो या शाहरुख खान का बेटा अबराम या फिर करण जौहर के दोनों जुड़वां बच्चे शौर्य सेरोगेसी के जरिए ही इस दुनिया में आए हैं लेकिन इस प्रॉसेस को पूरा करने के लिए भी नेल्स पीले ऐप की जरूरत होती है। फिर लैब में इसे लाइव करके किराए की कोख में पल रहे बच्चे को 9 महीने तक रखा जाता है और इसी प्रॉसेस को सरोगेसी कहते हैं। यानी कुल मिलाकर बच्चे के लिए बायलॉजिकल लिपिक का होना जरूरी है जिसका इस्तेमाल करके 100 डाइजेशन का प्रॉसेस पूरा किया जाता है।

एकता कपूर के केस में उनके बच्चे का बायलॉजिकल पिता कौन है। हालांकि इस बात को आईवीएफ लैब हमेशा बेहद गुप्त रखते हैं लेकिन मां बनने वाली महिला अपनी मर्जी से स्पर्म डोनर चुन सकती है। अमूमन ऐसे केसेज में पैरंट्स बेहद खूबसूरत हैंडसम और अच्छे लुक्स वाले डोनर्स को ही चुनते हैं। अब एकता कपूर बायलॉजिकल मां तो बन हैं ।
सोशल मीडिया पर एकता कपूर की यह फोटो सामने आने के बाद सभी को यही लग रहा की एकता कपूर अपनी शादी के बारे में बात कर रही हैं।और वह फोटो में दिख रहे अपने दोस्त तनवीर के साथ शादी करने वाली है। क्या एकता कपूर सच में शादी करने वाली है ये तो हमें आगे ही मालूम पड़ेगा।

शादी के प्लान पर यह कहा था एकता ने
एकता, “मेरे सभी फ्रेंड्स, जिन्होंने शादी कर ली थी, अब अनमैरिड हैं। हाल ही में मैंने कई तलाक देखे हैं। मुझे लगता है कि मुझमें ज्यादा पेशेंट है, जो अब तक इसका इंतजार कर रही हूं।मैं एक बात जानती हूं कि मुझे बच्चा चाहिए, लेकिन शादी नहीं। मुझे नहीं पता क्यों? मेरे पास खुद के लिए समय नहीं है। अगर मुझे कुछ घंटों का समय मिलेगा तो मैं स्पा जाना पसंद करूंगी। बता दें कि एकता कपूर टीवी की सबसे सक्सेसफुल प्रोड्यूसर हैं। प्रेजेंट में ‘कसम तेरे प्यार की’, ‘चंद्रकांता’, ‘ये है मोहब्बतें’, ‘चंद्रनंदिनी’, ‘ढाई किलो प्रेम’, ‘परदेस में है मेरा दिल’ और ‘कुमकुम भाग्य’ जैसे कई शोज टीवी पर आ रहे हैं।