Breaking News
चूहों को बिना मारे घर से भगाने के असरदार घरेलू उपाय, आजमा कर देखिए ये शानदार टिप्स
चूहों को बिना मारे घर से भगाने के असरदार घरेलू उपाय, आजमा कर देखिए ये शानदार टिप्स

चूहों को बिना मारे घर से भगाने के असरदार घरेलू उपाय, आजमा कर देखिए ये शानदार टिप्स

चूहों को बिना मारे घर से भगाने के असरदार घरेलू उपाय, आजमा कर देखिए ये शानदार टिप्स: घर पर चूहों का होना किसी बड़ी आफत से कम नहीं है। ये घर पर मौजूद हर एक चीज को कुतरकर खराब कर देते हैं, फिर चाहे वो अनाज हो, कपड़े हो या फिर कोई अन्य समान। ये न केवल सामान को कुतर डालते हैं बल्कि कई तरह की बीमारियां भी फैलाते हैं। इसलिए यह बेहद जरूरी है कि इन्हें घर से भगाया जाए।

चूहों को बिना मारे घर से भगाने के असरदार घरेलू उपाय, आजमा कर देखिए ये शानदार टिप्स
चूहों को बिना मारे घर से भगाने के असरदार घरेलू उपाय, आजमा कर देखिए ये शानदार टिप्स

लाल मिर्च

अगर आप भी घर से चूहों को दूर भगाना चाहते हैं तो ऐसे में आप लाल मिर्च का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए घर के अधिकतर जगहों पर थोड़ी लाल मिर्च डाल दें। ऐसा करने से चूहे दोबारा नहीं आएंगे।

तेजपत्ता

तेजपत्ता भी चूहों को भगाने में मदद कर सकता है। दरअसल, तेजपत्ते की खूशबू चूहों को पसंद नहीं होती है। ऐसे में आप उन जगहों पर तेजपत्ता रख दें जहां पर चूहे ज्यादा आते हैं।

चूहों को बिना मारे घर से भगाने के असरदार घरेलू उपाय, आजमा कर देखिए ये शानदार टिप्स
चूहों को बिना मारे घर से भगाने के असरदार घरेलू उपाय, आजमा कर देखिए ये शानदार टिप्स

प्याज

चूहों को भगाने का यह सबसे बेस्ट तरीका है। क्योंकि चूहों को प्याज की गंध बिल्कुल भी पसद नहीं होती है। इसके लिए आप चूहे के बिल के साथ-साथ उन जगहों पर प्याज का टुकड़ा रख दें जहां पर चूहे आते हैं।

पुदीने का तेल

पुदीने के तेल की भी खुशबू चूहों को पसंद नहीं होती है। इसके लिए आप कॉटन बॉल में थोड़ा सा पुदीने का तेल डालकर उन जगहों पर रख दें जहां पर चूहे आते हैं। ऐसा करने से वो नहीं आएंगे।

चूहों को बिना मारे घर से भगाने के असरदार घरेलू उपाय, आजमा कर देखिए ये शानदार टिप्स
चूहों को बिना मारे घर से भगाने के असरदार घरेलू उपाय, आजमा कर देखिए ये शानदार टिप्स

फिटकरी

फिटकरी और चूहों के बीच छत्तीस का आंकड़ा होता है। फिटकरी के पाउडर का घोल बनाकर चूहों के बिल के पास छिड़काव कर दें। ऐसा करने से चूहे पलटकर आपके घर का रुख नहीं करेंगे।

कपूर

चूहों को भगाने के लिए कपूर का भी इस्तेमाल किया जाता है। कपूर की गंध से चूहों को सांस लेने में परेशानी होती है। अगर आप यह घर के कोनों में रख देंगे तो चूहे घर से भाग जाएंगे।

सभी तरह की खबरों से जुड़े रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज से जुड़े

About Rahul

Check Also

काजोल को हो गया था शाहरुख खान से एक तरफा प्यार, लेकिन फिर भी करनी पड़ी

काजोल को हो गया था शाहरुख खान से एक तरफा प्यार, लेकिन फिर भी करनी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *