Breaking News

लड़की के साथ रंगे हाथ पकड़ा था दिशा पाटनी ने ब्वॉयफ्रेंड को, फिर ऐसे टूटा था रिश्ता

Disha Patani caught her boyfriend red-handed with the girl, then the relationship was broken like this:एक वक्त था जब दिशा पाटनी और पार्थ समथान एक-दूसरे को डेट करते थे। इसी दौरान दोनों ने फ्रेश फेस हंट कॉन्टेस्ट में हिस्सा लिया था। यहीं से दोनों के रिश्ते की शुरुआत हुई थी। फ्रेश फेस हंट का खिताब अपने नाम करने के बाद दिशा पाटनी बेहद खुश हुई थी। इसमें पार्थ भी विजेता बने थे।

दोनों की दोस्ती धीरे-धीरे प्यार में बदल गई। तीन साल तक दिशा और पार्थ साथ थे। दोनों एक-दूसरे से बेइंतहा मोहब्बत करते थे। दोनों की पार्टीज का शौक था। फिर अचानक दोनों का ब्रेअप हो गया। ब्रेकअप क्यों हुआ ये जानकर आप चौंक जाएंगे। कई मीडिया रिपोर्ट्स ये दावा किया गया था कि दिशा को पता चल चुका था कि पार्थ उन्हें चीट कर रहे हैं।

 

वही आपको यहां बता दें कि पार्थ का नाम बॉलीवुड की अभिनेत्री दिशा पटानी के समेत कुल 7 हसीनाओं के साथ अभी तक जुड़ चुका है जिसके अंदर अरिहा अग्रवाल, दिशा पटानी, एरिका फर्नांडीस, इशन्या माहेश्वरी, नीति टेलर, खुशाली कुमार, स्कारलेट रोज है!

बताया जाता है कि पार्थ से ब्रेकअप के बाद दिशा को टाइगर श्रॉफ मिले और दोनों लंबे समय से डेट कर रहे हैं। हालांकि, अभी तक इन दोनों ने अपने रिश्ते को कन्फर्म नहीं किया है। कहा जाता है कि पार्थ पिछले काफी समय से टीवी शो ‘कसौटी जिंदगी के’ की को-स्टार एरिका फर्नांडिस को डेट कर रहे हैं।

About Rahul

Check Also

काजोल को हो गया था शाहरुख खान से एक तरफा प्यार, लेकिन फिर भी करनी पड़ी

काजोल को हो गया था शाहरुख खान से एक तरफा प्यार, लेकिन फिर भी करनी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *