देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा कर्वी फिगर देखने से भी नहीं भरेगा जी: बॉलीवुड में देशी गर्ल्स के नाम से मशहूर एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) ने 2000 में मिस वर्ल्ड का खिताब जीता था. आज एक्ट्रेस का नाम बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक बना हुआ है. Priyanka Chopra अपने फैशन सेंस, ग्लैमरस लुक और स्टनिंग फिगर को लेकर सुर्खियों में रहती हैं
जूलरी ने खींचा ध्यान
अपने लुक में स्टाइल बढ़ाने के लिए हसीना ने बुलगारी ब्रैंड का चोकर स्नेक नेकलेस, मैचिंग ईयररिंग्स, स्टेटमेंट रिंग और स्नेक डिजाइन का ब्रेसलेट कैरी किए थे। वहीं पैरों में हाई हील्स और ब्लैक सनग्लासेस से राउंड-ऑफ किया था। मेकअप के लिए न्यूड ब्राउन लिप्स, सटल स्मोकी आईज, विंग्ड आईलाइनर, मस्कारा, ब्लश्ड चीक्स के साथ बालों को मेसी टॉप बन में स्टाइल किया था। प्रियंका के इस हेयरस्टाइल से भी आप टिप्स ले सकती हैं।
प्रियंका की कुछ तस्वीरों को इटालियन लग्जरी ब्रैंड बुलगारी (Bulgari) अपने सोशल मीडिया पेज पर पोस्ट किया है, जिसमें वह ब्लैक कलर की बॉडीकॉन ड्रेस में नजर आ रही हैं। एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें पीसी वॉक करती दिखीं और हमारी नजर उनकी मिडी-लेंथ आउटफिट पर टिकी रह गई। हसीना इस लुक में एलिगेंस के साथ क्लासी वाइब्स देती दिख रही थीं। अब चाहकर भी कुछ नहीं कर पाएंगे हैकर्स | सबसे सुरक्षित एंड्रॉइड फोन अब आ गया
देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा कर्वी फिगर देखने से भी नहीं भरेगा जी
प्रियंका की इस आउटफिट में स्वीटहार्ट नेकलाइन नजर आ रही थी, जो उनके लुक में ऊम्फ फेक्टर को बढ़ाती दिख रही थी। वहीं शीयर फुल स्लीव्स उनके लुक को काफी स्टाइलिश बना रही थी। फिटिंग से लेकर नेकलाइन तक, हर एक डिटेल बहुत ही बढ़िया लग रही थी। हसीना की यह ड्रेस ऐसी थी, जिसे आप अपने दोस्तों या पार्टनर के साथ पार्टी के लिए आसानी से कैरी कर सकती हैं।
सभी तरह की खबरों से जुड़े रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज से जुड़े