Breaking News

‘गहराइयां’ में नजर आईं दीपिका पादुकोण की बहन अनीशा पादुकोण, क्या आपने किया नोटिस?

गहराइयां के एक सीन में अलीशा (दीपिका ) के बचपन की तस्वीरें दिखाई जाती हैं. किसी फोटो फ्रेम में अलीशा अपनी मां के साथ तो किसी में अपने प‍िता के साथ. एक तस्वीर में अलीशा अपनी कज‍िन ट‍िया (अनन्या पांडे) के साथ है. दिलचस्प बात ये है कि फिल्म में अलीशा और ट‍िया के बचपन की तस्वीर के लिए किसी और का नहीं बल्कि दीप‍िका की रियल लाइफ की फोटो का इस्तेमाल किया गया है.

दीपिका पादुकोण की फिल्म गहराइयां रिलीज हो चुकी है. डायरेक्टर शकुन बत्रा ने अपने इस रिलेशनश‍िप ड्रामा में हर सीन पर बारीक‍ियों का पूरा ध्यान दिया है. लेक‍िन लगता है फैंस की नजर शकुन से भी ज्यादा तेज है. एक फैन ने फिल्म में दीप‍िका पादुकोण की बहन अनीशा पादुकोण को स्पॉट कर लिया है.

गहराइयां के एक सीन में अलीशा (दीपिका के बचपन की तस्वीरें दिखाई जाती हैं. किसी फोटो फ्रेम में अलीशा अपनी मां के साथ तो किसी में अपने प‍िता के साथ. एक तस्वीर में अलीशा अपनी कज‍िन ट‍िया (अनन्या पांडे) के साथ है. दिलचस्प बात ये है कि फिल्म में अलीशा और ट‍िया के बचपन की तस्वीर के लिए किसी और का नहीं बल्कि दीपिका की रियल लाइफ की फोटो का इस्तेमाल किया गया है. इस तस्वीर में ट‍िया नहीं बल्क‍ि दीप‍िका की रियल सिस्टर अनीशा पादुकोण हैं.

गहराइयां में दीप‍िका की बहन अनीशा

फैन की तीखी नजरों से ये तस्वीर बच नहीं पाई है. फैन ने फिल्म के स्क्रीनशॉट और दीपिका -अनीशा के बचपन की तस्वीर को शेयर क‍िया है. लिखा ‘गहराइयां में ये चीज पसंद आई, अनीशा और दीप‍िका पादुकोण की पोट्रेट को फैमिली पोट्रेट्स में लगाया गया है.’ एक यूजर ने इसपर कमेंट किया ‘मुझे नहीं पता क‍ि ये दीपिका का आइड‍िया था या डायरेक्टर का पर जब कुछ इस तरह का होता हे तो मुझे ये बहुत पसंद आता है. कॉकटेल में प‍िता के साथ दीपिका की फोटो और गहराइयां में अनीशा के साथ ये प‍िक्चर.

फिल्म में एक फैमिली फोटो का फ्रेम दिखाया गया है. इसमें दीपिका पादुकोण और उनकी बहन अनिषा नजर आ रही हैं. ये उनके बचपन की तस्वीर है. फैंस अब दीपिका और उनकी बहन की फोटोज को सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे गौरतलब है कि ये पहली बार नहीं है जब दीपिका के किसी परिवार के सदस्य की तस्वीर फिल्म में आई हो. इससे पहले फिल्म कॉकटेल (2012) में दीपिका के पिता प्रकाश पादुकोण की फोटो दिखाई गई थी.

About Rahul

Check Also

काजोल को हो गया था शाहरुख खान से एक तरफा प्यार, लेकिन फिर भी करनी पड़ी

काजोल को हो गया था शाहरुख खान से एक तरफा प्यार, लेकिन फिर भी करनी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *