Breaking News

बॉलीवुड के खलनायक प्राण की बेटी है ऐश्वर्या से भी ज्यादा क्यूट

Bollywood’s villain Pran’s daughter is more cute than Aishwarya:प्राण को 40 से लेकर 90 के दशक तक हिंदी फिल्म जगत के एक बेहद नामी और खूंखार विलेन के रूप में जाना जाता था, जिन्होंने अपनी बेहतरीन अभिनय की कला के बदौलत न केवल कई सारी फिल्मों को सफल बनाया था, बल्कि इसके साथ साथ खूब दौलत और शोहरत भी हासिल की थी|

बेहतर एक्टर थे प्राण साहब

अभिनेता प्राण अपने जमाने के कुछ सबसे अधिक चार्ज करने वाले अभिनेताओं में शामिल थे, जिन्हें अपने फिल्मी कैरियर के दौरान तकरीबन 363 से अधिक फिल्मों में देखा गया था| प्राण को साल 1942 में आई फिल्म खानदान में एक अहम किरदार निभाते हुए देखा गया था, जिसके बाद इन्हें गजब की लोकप्रियता हासिल हुई और एक के बाद एक इन्हें कई बॉलीवुड फिल्मों में भी देखा गया जिम में राम और श्याम, हलाकू, जॉनी मेरा नाम, अमर अकबर एंथनी और डॉन जैसी शानदार और सफल फिल्में शामिल रही|

यह है प्राण साहब की बेटी

अगर असल जिंदगी की बात करें तो, अभिनेता प्राण कुल 3 बच्चों के पिता हैं, जिनमें इनकी एक बेटी और दो बेटे शामिल हैं| अभिनेता प्राण की बेटी का नाम पिंकी सिकंद है, जिनका जन्म सन 1963 में हुआ था| वैसे तो प्राण की बेटी पिंकी सिकंद दिखने में काफी प्यारी और खूबसूरत हैं, लेकिन इसके बावजूद भी फिल्मी दुनिया की तरफ इनका झुकाव बेहद कम देखने को मिला, हमेशा से ही लाइमलाइट और सोशल मीडिया से भी ये दूर-दूर ही नजर आती है|

उनकी बेटी ने सिनेमा जगत में कभी पैर नहीं रखा

बात करें अभिनेता प्राण की बेटी पिंकी सिकंद की निजी जिंदगी की, तो उन्होंने देश के एक नामी बिजनेसमैन विवेक भल्ला के साथ शादी रचाई थी, और अपनी शादी के बाद से ही वह अपनी निजी जिंदगी में व्यस्त हो गई, और ऐसे में वो हमेशा से ही लाइमलाइट से दूर दूर ही रह गई| हालांकि, पिंकी सिकंद कई बार खबरों और सुर्खियों में देखी जाती है, जहां पर उन्हें मीडिया से बात करते हुए और उनके सवालों के जवाब देते हुए देखा जाता है|

 

पिंकी सिकंद की तरह ही उनके दो अन्य भाई अरविंद सिकंद और सुनील सिकंद भी अभिनय की दुनिया में नहीं आये| वहीं अगर प्राण की बात करें तो, 12 जुलाई, 2013 को अभिनेता हमेशा के लिए इस दुनिया को अलविदा कह गए, लेकिन अपनी फिल्मों और बेहतरीन अभिनय के रूप में यह आज भी हमारे बीच मौजूद है|

सभी तरह की खबरों से जुड़े रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज से जुड़े

About Rahul

Check Also

काजोल को हो गया था शाहरुख खान से एक तरफा प्यार, लेकिन फिर भी करनी पड़ी

काजोल को हो गया था शाहरुख खान से एक तरफा प्यार, लेकिन फिर भी करनी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *