Bollywood’s famous actor Ranveer Kapoor is the owner of lakhs of crores of rupees, you will be stunned to see the collection of priceless cars.:अपने अभिनय से दर्शकों के दिलों पर राज करने वाले अभिनेता रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) अक्सर अपनी प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ की वजह से सुर्ख़ियों में रहते हैं. फिल्म ‘सांवरिया’ से बॉलीवुड में कदम रखने वाले रणबीर कपूर का आज जन्मदिन (Ranbir Kapoor Birthday) है. 28 सितंबर 1982 को मुंबई में जन्मे रणबीर का हिन्दी फिल्मों में करियर सफल रहा हैरणबीर कपूर के पास 322 करोड़ रुपए की कुल संपत्ति है. एक महीने में रणबीर 3 करोड़ रुपए से ज़्यादा कमा लेते हैं. वहीं साल भर में उनकी आमदनी 30 करोड़ रुपए से ज़्यादा है
आलीशान है घर
रणबीर कपूर का घर भी बेहद आलीशान है। वो जिस घर में रहते हैं, उसकी कीमत करीब 16 करोड़ रुपये है। सिर्फ यही नहीं रणबीर का घर अंदर से भी बेहद खूबसूरत है। गौरी खान ने रणबीर का घर डिजाइन किया था।
जबरदस्त कार कलेक्शन
रणबीर कपूर को गाड़ियों का काफी शौक है और उनके कार कलेक्शन में भी एक से बढ़कर एक गाड़ियां हैं। एक्टर के कार कलेक्शन में Rolls Royce, Mercedes-Benz GL Class, Range Rover, Lexus, BMW X6, AudiRS7, Toyota land Cruiser जैसी गाड़ियां हैं।
लाइन में हैं कई फिल्में
रणबीर कपूर की फिल्मों की बात करें, तो उनकी आने वाली फिल्मों में एनीमल, शमशेरा और ब्रम्हास्त्र शामिल है। इन फिल्मों का फैंस को बेसब्री से इंतजार है। रणबीर कपूर ने अब तक के फिल्मी करियर में संजू, रॉकस्टार, तमाशा, अजब प्रेम की गजब कहानी, रॉकेट सिंह और वेक अप सिड जैसी कई अच्छी फिल्में कीं हैं।
सभी तरह की खबरों से जुड़े रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज से जुड़े