बॉबी देओल की सेक्सी कविता ने लगाई आग: आश्रम-3 की रिलीज डेट भी सामने आ चुकी है। आश्रम के दो सीजन को दर्शकों ने काफी पसंद किया था। ऐसे में आश्रम-3 के लिए फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। बताते चलें कि सीरीज के टीजर में अभिनेता बॉबी देओल बाबा के चोले में नजर आ रहे हैं। इस एक मिनट 11 सेकेंड के वीडियो में लोगों को उनके नाम के नारे लगाते हुए देखा जा सकता है।
बॉबी देओल स्टारर चर्चित वेब सीरीज आश्रम का तीसरा पार्ट 3 जून को एमएक्स प्लेयर पर रिलीज होने वाला है। सीरीज में बॉबी देओल ‘बाबा निराला’ का किरदार निभा रहे हैं। वहीं इस सीरीज में एक्ट्रेस अनुरिता झा कविता का किरदार निभा रही हैं।
बॉबी देओल की सेक्सी कविता ने लगाई आग |
हालांकि इस वेब सीरीज से उन्हें काफी पहचान मिली। अनुरिता ने कहा है कि कुछ समय पहले मैं मनाली गई थी। मैंने मास्क पहना था लेकिन फिर भी लोगों ने मुझे पहचान लिया। फनी पार्ट यह था कि वह लोग मुझे कविता पोछे वाली के तौर पर पहचानते थे क्योंकि सीरीज में मैं हर वक्त पोछा लगाते ही नजर आती थी। 4 बच्चों के पिता सैफ की आदतों से तंग आई करीना, साफ कहा – अब मुझसे और बच्चे पैदा करने की मत कहना वरना…
बॉबी देओल की सेक्सी कविता ने लगाई आग
लेकिन अब तीसरे पार्ट में अनुरिता का अलग अंदाज देखने को मिलेगा। अनुरिता ने कहा कि तीसरे पार्ट में वह कई बोल्ड सीन करने जा रही हैं। इस सीन को करने से पहले उन्होंने अपने पापा को फोन करके अनुमति ली थी कि वह यह सीन करें या नहीं तो पापा ने कहा कि बिंदास करो। इसके बाद अनुरिता ने बोल्ड सीन किए।
अभिनेता ने दी जानकारी
प्रकाश झा की इस मोस्ट अवेटेड वेब सीरीज के नए सीजन में बाबा निराला की नई करतूतें देखने के लिए दर्शक काफी एक्साइटेड हैं। बताते चलें कि अभिनेता बॉबी देओल ने खुद भी इंस्टाग्राम पर आश्रम-3 को लेकर ट्वीट किया था। सीरीज का टीजर शेयर करते हुए एक्टर ने लिखा- “अब इंतजार होगा खत्म”, फिर खुलेगें दरवाजे आश्रम के। जपनाम एक बदनाम… आश्रम सीजन 3 का ट्रेलर कल आउट!
सभी तरह की खबरों से जुड़े रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज से जुड़े