Birthday boy Vicky Kaushal will be seen in these 5 upcoming films, so is the actor’s net worth: बॉलीवुड के सबसे मंझे अभिनेता में से एक विक्की कौशल आज पूरे 34 साल के हो चुके हैं। 2015 में शुरू हुआ विक्की का फिल्मी करियर आज बुलंदियों में है। एक्टर ने महज 10 साल के एक्टिंग करियर में ऊरी- द सर्जिकल स्ट्राइक, मनमर्जियां, सरदार उधम जैसी बेहतरीन फिल्में की हैं। इन फिल्मों के लिए विक्की को करीब 15 अवॉर्ड से सम्मानित किया जा चुका है। वहीं विक्की नेशनल क्रश कहना भी गलत नहीं होगा
जल्द ही वह शशांक खैतान की फिल्म गोविंदा नाम मेरा में नजर आने वाले हैं। यह फिल्म जून 2022 में रिलीज होने वाली है। इस फिल्म में भूमि पेडनेकर और कियारा आडवाणी लीड रोल में हैं। मेघना गुलजार की फिल्म सैम बहादुर में भी विकी कौशल नजर आने वाले हैं। उरी फेम डायरेक्टर आदित्य धर की नई फिल्म द इमोर्टल अस्वथामा में भी विकी कौशल अहम रोल प्ले करने वाले हैं। इसके अलावा विकी के पास डायरेक्टर लक्ष्मण उतेकर की अनटाइटल्ड फिल्म है। इस फिल्म में उनके अपोजिट सारा अली खान नजर आने वाली हैं। करण जौहर की फिल्म तख्त कई महीनों से अटकी हुई है। इस मल्टी स्टारर फिल्म में भी विकी नजर आएंगे।
विक्की कौशल ने किलर बॉडी और 6 पैक एब्स बनाकर अपने सभी फैंस को हैरान कर दिया है। एक्टर ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर अपनी मस्कुलर बॉडी वाली फोटोज पोस्ट की हैं। ऐसे में उनकी ये लेटेस्ट फोटोज देख न सिर्फ फैंस बल्कि सेलेब्स भी हैरान रह गए हैं। साथ ही अब इस पोस्ट पर लोग काफी मजेदार कमेंट्स भी करते दिख रहे हैं। वहीं कयास ये भी लगाए जा रहे हैं कि विक्की कौशल ने ऐसी बॉडी अपनी अपकमिंग फिल्म के लिए बनाई है।
View this post on Instagram
विकी कौशल की नेट वर्थ
विकी कौशल की गिनती आज इंडस्ट्री के सफल एक्टर्स में होती है। एक फिल्म के लिए विकी 3 से 4 करोड़ चार्ज करते ही करते हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो उनकी नेट वर्थ 22 करोड़ के आसपास है। वहीं कटरीना की सलाना नेट वर्थ 220 करोड़ के आसपास है। इस तरह से बॉलीवुड के चहेते कपल विकी और कटरीना का कलेक्टिव नेट वर्थ 242 करोड़ के आसपास बैठेगा।
सभी तरह की खबरों से जुड़े रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज से जुड़े