‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ को पीछे छोड़ आगे निकला ‘भीमला नायक’, 3 दिन में 100 करोड़ पार

‘Bhima Nayak’ came ahead leaving ‘Gangubai Kathiawadi’ behind, crossed 100 crores in 3 days:पॉपुलर साउथ एक्टर पवन कल्याण और राणा दग्गुबाती स्टारर फिल्म भीमला नायक बॉक्स ऑफ‍िस पर ताबड़तोड़ कमाई कर रही है. भीमला नायक तेलुगू मूवी है जिसने वर्ल्डवाइड आपना डंका बजा रखा है. फिल्म ने तीन दिन में वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफ‍िस पर 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है.

आंध्र प्रदेश में 75 करोड़ के पार है कमाई 

आंध्र प्रदेश बॉक्स ऑफ‍िस के मुताब‍िक भीमला नायक ने पहले वीकेंड में वर्ल्डवाइड 110 करोड़ का कलेक्शन किया है. इस आंकड़े में 76.5 करोड़ का कलेक्शन केवल तेलुगू भाषी राज्यों से है. कर्नाटक में फिल्म ने 10.6 करोड़ का कलेक्शन किया है. वहीं अमेर‍िकी बाजारों में फिल्म ने 15.4 करोड़ की कमाई की है. फिल्म ने यूके में अपनी ओपन‍िंग वीकेंड पर 1.48 करोड़ कमाई की है. आयरलैंड में 11.16 लाख, ऑस्ट्रेल‍िया में 1.58 करोड़, न्यूजीलैंड में 12.26 लाख और नॉर्थ अमेर‍िका में 15.09 करोड़.

बॉक्स ऑफ‍िस पर पीछे रह गई गंगूबाई काठ‍ियावाड़ी

भीमला नायक का यह शानदार कलेक्शन आल‍िया भट्ट की फिल्म गंगूबाई काठ‍ियावाड़ी से कहीं आगे है. भारत में गंगूबाई काठ‍ियावाड़ी के तीसरे दिन की कमाई 39.12 करोड़ है. वहीं विदेशों में देखा जाए तो यूके में 2.46 करोड़, ऑस्ट्रेल‍िया में 2.04 करोड़, न्यूजीलैंड में 31.63 लाख, जर्मनी में 18.44 लाख और नॉर्थ अमेर‍िका में 7.50 करोड़ का कलेक्शन है. 

अजित की ‘वलीमाई’

अजित कुमार की एक्शन-थ्रिलर ‘वलिमै’ गुरुवार को रिलीज हुई थी। फिल्म ने पहले दिन 35.25 करोड़, दूसरे दिन (शुक्रवार) 12 करोड़, तीसरे दिन (शनिवार) 15.50 करोड़ और चौथे दिन (रविवार) 19.50 करोड़ रुपए की कमाई की है। इस लिहाज फिल्म ने 4 दिन में टोटल 82.25 करोड़ रुपए का ग्रॉस बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया है। वहीं इस फिल्म ने 3 दिन में ही 100 करोड़ रुपए से ज्यादा का वर्ल्ड वाइड ग्रॉस बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कर लिया था।

 

इंडिया ग्रॉस कलेक्शन-(24 से 27 फरवरी)

‘वलिमै’ – 82.25 करोड़ रुपए
‘भीमला नायक’ – 81.00 करोड़ रुपए
‘गंगुबाई काठियावाड़ी’- 43.50 करोड़ रुपए
टोटल – 206.75 करोड़ रुपए

About Rahul

Check Also

Aishwarya Rai ने दिया एक और बच्चे को जन्म, दादा और अभिषेक की खुशी का ठिकाना नहीं, पूरे बच्चन परिवार में खुशी की लहर…

ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) बच्चन परिवार की बहू बनने के बाद काफी ज्यादा चर्चा में …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *