Breaking News

दाढ़ी-मूंछों पर कॉमेडी कर बुरी फंसी भारती सिंह, हाथ जोड़कर माफी मांगने के बाद भी SGPC लेने जा रही बड़ा एक्शन

Bharti Singh got stuck doing comedy on beard and mustache, even after apologizing with folded hands, SGPC is going to take big action: कॉमेडियन भारतीय सिंह (Bharti Singh) को दाढ़ी-मूंछ पर जोक मारना भारी पड़ गया है. एसजीपीसी (SGPC) सोमवार को उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है. भारती सिंह के खिलाफ पुलिस ठाणे में आईपीसी की धारा 295-A के तहत मामला दर्ज किया गया है. भारती ने अपनी दोस्त जैस्मिन भसीन के साथ एक चैट शो में दाढ़ी-मूंछ को लेकर जोक मारा था, जिसके बाद सिख समुदाय उनसे नाराज हो गया और उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग करने लगा.

सिख समुदाय ने जताई नाराजगी

बता दें कि भारती सिंह के इस जोक के बाद पंजाब सहित देशभर में विरोध विरोध हो रहा है. दाढ़ी-मूंछ का इस तरह मजाक बनाना सिख समुदाय को पसंद नहीं आया. उन्होंने सोशल मीडिया पर भारती सिंह के खिलाफ गुस्सा निकाला और जमकर आलोचना की

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Bharti Singh (@bharti.laughterqueen)

भारती ने मामले में मांग ली है माफी

बता दें, हाल ही में भारती का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वह अपने सभी फैंस से माफी मांगती दिख रही हैं. वीडियो में भारती कहती नजर आ रही हैं कि जाने अंजाने में उनसे कोई भूल हो गई हो तो फैंस उन्हें माफ करें. वीडियो में भारती सिंह ने कहा- ‘नमस्कार एक दो दिन से एक वीडियो बहुत वायरल हो रहा है. मुझे लोग मैसेज कर रहे हैं कह रहे हैं कि आपने दाढ़ी और मूछ के बारे में ऐसा क्यों बोला?

भारती ने आगे कहा-‘मैं दो दिन से उस वीडियो को बार बार देख रही हूं. मैंने कहीं भी उस वीडियो में किसी धर्म या कास्ट के बारे में नहीं बोला है, कि किस धर्म के लोग दाढ़ी रखते हैं या क्या. आप वीडियो देखलो किसी पंजाबी के बारे में मैंने कुछ नहीं कहा. मैं खुद पंजाबी हूं अमृतसर से हूं. मैं एक जेन्युअन बात कर रही थी कॉमेडी कर रही थी अपनी दोस्त के साथ.’ एक्ट्रेस ने आगे कहा,’अगर मेरी इस लाइन से कोई भी शख्स दुखी हुआ है मैंने किसी को हर्ट किया है तो मैं हाथ जोड़कर माफी मांगती हूं.’

 

कॉमेडियन भारती ने इस वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा- ‘मैं कॉमेडी करती हूं लोगों को खुश करने के लिए, न कि किसी का दिल दुखाने के लिए.अगर मेरी किसी भी कोई बात से कोई हर्ट हुआ है तो मुझे माफ कर देना. अपनी बहन समझकर.’

सभी तरह की खबरों से जुड़े रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज से जुड़े

About Rahul

Check Also

काजोल को हो गया था शाहरुख खान से एक तरफा प्यार, लेकिन फिर भी करनी पड़ी

काजोल को हो गया था शाहरुख खान से एक तरफा प्यार, लेकिन फिर भी करनी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *