Because of this, Shahrukh had apologized to Ajay, but did not forgive, the matter is related to ‘Karan Arjun’:साल 1995 में प्रदर्शित हुई फिल्म ‘करण अर्जुन’ हिंदी सिनेमा की शानदार फिल्मों में शुमार है. मगर इस फिल्म की कहानी और सभी एक्टर की एक्टिंग इतनी दमदार है कि ये फिल्म जितनी बार भी देखो ऐसा लगता है जैसे पहली बार देख रहें हों। मगर इस फिल्म से जुड़ी बातों पर शायद आप यकीन करें। क्योंकि इस फिल्म को अजय देवगन के अलावा शाहरुख खान ने भी करने से मना कर दिया था।बहुत कम लोग जानते हैं की सलमान और शाहरुख की जोड़ी निर्देशक की पहली पसंद नहीं थे। इस फिल्म के निर्देशक राकेश रोशन हैं, उनके अनुसार उन्होंने दो सगे भाइयों को इस फिल्म के लिए संपर्क क्या था, मगर दोनों भाइयों ने इस फिल्म को करने से मना कर दिया।
अब आप सोच रहे होगें कि यो सगे भाई कौन थे, तो आपको बता दें ये दोनों सगे भाई थे धर्मेंद्र के बेटे सनी देओल और बॉबी देओल। दरअसल दोनों उस समय काफी व्यस्त थे। फिर राकेश रोशन ने शाहरुख खान और अजय देवगन के पास अपनी स्टोरी लेकर गए। मगर दोनों को पुनर्जन्म का आइडिया अच्छा नहीं लगा, और दोनों ने तय किया की ये फल्म नहीं करेगें। मगर बाद में शाहरुख ने ये फिल्म कर ली, जिसके लिए अजय देवगन ने इसके लिए उन्हें कभी माफ नहीं किया।
जब शाहरुख खान और अजय देवगन ने फिल्म करने से मना कर दिया तो राकेश रोशन ये फिल्म लेकर सलमान खान और आमिर खान के पास चले गए। मगर आमिर ने उन्हें ये फिल्म छ: महीने बाद शुरू करने की बात कही, मगर राकेश रोशन को ये फिल्म तुरंत ही शुरु करनी थी। मगर जब शाहरुख को पता चला कि आमिर बिजी हैं तो उन्होंने राकेश रोशन के पास फोन किया कि वो इस फिल्म को करने के लिए तैयार हैं। फिर राकेश रोशन ने आमिर को पूरी बात बताई और आमिर को कोई एतराज न होने पर शाहरुख को फिल्म में वापस ले लिया गया।
राकेश रोशन ने सलमान और शाहरुख दोनों को फिर इस फिल्म की कहानी सुनाई तो दोनों को फिल्म की किसी न किसी सीन पर आपत्ति थी। और शाहरुख को पुनर्जन्म की इस कहानी पर विश्वास भी नहीं था। उन्होंने राकेश रोशन से कहा कि मैं ये फिल्म सिर्फ आपके भरोसे पर कर रहा हूं। मुझे नहीं पता की लोगों को ये फिल्म पसंद आएगी भी की नहीं और पता नहीं उनका क्या रिएक्शन होगा।मगर फिल्म सुपरहिट साबित हो गई और शाहरुख ने अपनी गलती स्वीकार की और सभी से उन्होंने माफी भी मांगी क्योकिं उन्हें इस कहानी और फिल्म पर विश्वास नहीं हो रहा था। इस फिल्म के रिलीज होने से पहले सलमान और शाहरुख सुपरस्टार बन चुके थे, और दोनों सुपरस्टार को एक साथ एक फिल्म में देखने के लिए दर्शक बहुत बेताब थे।
जिस दिन यह फिल्म रिलीज होनी थी उस दिन वितरकों ने डिसाइड किया था कि दिन में 12 बजे से पहले इस फिल्म को नहीं दिखाएंगे। मगर राकेश रोशन के फोन की घंटी उस दिन रात तीन बजे ही बज उठी। उस वक्त मोबाइल होते नहीं थे तो उन्हें लगा कि कोई मजाक कर रहा है।एक वितरक ने जो मध्यप्रदेश का रहने वाला था उसने फोन करके राकेश रोशन को बताया की उसने पहला शो खोल दिया है क्योकिं पब्लिक पागल हो रही है। मगर जब राकेश रोशन को विश्वास नहीं हुआ तो उसने दर्शकों की भरी भीड़ की आवाजें फोन पर सुनाई।
सभी तरह की खबरों से जुड़े रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज से जुड़े