Breaking News
कमल हासन की वजह से ,सारिका बनी कुंवारी मां
कमल हासन की वजह से ,सारिका बनी कुंवारी मां

कमल हासन की वजह से ,सारिका बनी कुंवारी मां |

कमल हासन की वजह से ,सारिका बनी कुंवारी मां: आज एक्ट्रेस सारिका अपना 61वां जन्मदिन मना रही हैं सारिका के अभिनय के तो लोग मुरीद हैं ही, उसके अलावा एक्ट्रेस के ग्लैमर के भी काफी चर्चे हैं. फिल्मों में किए गए उनके अलग-अलग रोल्स ने खूब सुर्खियां बटोरी हैं. मगर सारिका का सिर्फ फिल्मी सफर ही नहीं, उनकी निजी लाइफ भी हमेशा सुर्खियों में रही है

कमल हासन की वजह से ,सारिका बनी कुंवारी मां

कम उम्र से मां के दबाव में शुरू कर दिया था काम |

सारिका के माता-पिता के बीच रिश्तों में कड़वाहट पैदा हो गई जिसके बाद उनके पिता ने उन्हें और उनकी मां (Sarika Mother) को छोड़ दिया था. तब सारिका काफी कम उम्र की थीं. तभी से ही सारिका ने घर के पिता की जिम्मेदारी खुद उठा ली और फिल्मों में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट काम करना शुरू कर दिया. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार उनकी मां उन पर काम करने का दबाव बनाने लगीं और उनसे पैसों के लिए काम करवाना शुरू कर दिया.

बिना शादी की बन गईं थी मां |

सारिका की बात करें तो कमल हसन के साथ अपने लिव इन रिलेशनशिप के दौरान ही वह साल 1986 में बेटी श्रुति हसन की मां बन गई थी लगभग 2 साल बाद यानी साल 1988 में इन दोनों ने शादी रचाई थी। शादी के बाद लगभग 16 सालों तक सारिका और कमल हासन का रिश्ता काफी अच्छी तरह चला था लेकिन फिर धीरे-धीरे इन दोनों के रिश्ते में दूरियां आने लगी । फिर आखिरकार साल 2004 में सारिका और कमल हासन के रिश्ते का तलाक के साथ अंत हो गया| हालांकि, तलाक के बाद सारिका को ही अपनी दोनों बेटियों श्रुति हसन और अक्षरा हासन की कस्टडी मिली हुई है| आश्रम’ की ‘बबीता’ की सक्सि बिकिनी फोटो ने मचाया बवाल |

कमल हासन की वजह से ,सारिका बनी कुंवारी मां
कमल हासन की वजह से ,सारिका बनी कुंवारी मां

कमल हासन की वजह से ,सारिका बनी कुंवारी मां |

कमल हासन और सारिका ने साल 1998 में शादी की थी और दोनों का तलाक (Kamal Haasan Akshara Haasan Divorce) साल 2004 में हुआ था. दोनों की 16 साल की शादी का जब अंत हुआ श्रुति ने हाल ही में जूम डिजिटल से बात करते हुए कहा कि वो खुश थीं. श्रुति ने कहा, ‘मैं बस इस बात को लेकर काफी उत्‍साहित थी कि वो दोनों अब अपनी खुद की ज‍िंदगी जीने वाले हैं

सभी तरह की खबरों से जुड़े रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज से जुड़े

About Rahul

Check Also

काजोल को हो गया था शाहरुख खान से एक तरफा प्यार, लेकिन फिर भी करनी पड़ी

काजोल को हो गया था शाहरुख खान से एक तरफा प्यार, लेकिन फिर भी करनी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *