Babita of ‘Dangal’ has become quite big now, she beats big Bollywood actress in beauty:आमिर खान की दंगल फिल्म हिंदी सिनेमा की सबसे लोकप्रिय फिल्मों में से एक हैं. दरअसल ये फिल्म फोगाट बहनें और उनके पिता महावीर फोगाट के जीवन पर आधरित थी. सभी को याद होंगा कि फिल्म में गीता फोगाट के बचपन का किरदार एक्ट्रेस जायरा वसीम ने निभाया था लेकिन बेहद कम लोगों को याद होगा कि फिल्म में बबीता फोगाट के बचपन का करेक्टर किसने निभाया था. आज इस लेख में हम इसी बच्ची के बारे में जानेगे, दिलचस्प बात ये हैं कि अब वह काफी बड़ी हो गई हैं.
दंगल फिल्म में आमिर खान ने महावीर फोगाट का किरदार निभाया था और फिल्म में उनकी 4 बेटियां दिखाई गई थी. फिल्म पहलवान गीता-बबीता के इर्दगिर्द हो घूमती हैं. फिल्म में गीता का किरदार एक्ट्रेस जायरा वसीम ने और बबीता का किरदार एक्ट्रेस सुहानी भटनागर ने निभाया था. बड़ी हो गई बजरंगी भाईजान की ‘मुन्नी’ खूबसूरती के मामलें में देती हैं करीना को मात
इस फिल्म को रिलीज हुई अब 6 साल बीत चुने हैं. इसी बीच हाल ही में सुहानी भटनागर की फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुई थी. इस फोटो में वह बेहद ही खूबसूरत और ग्लैरमस लुक में दिखाई दे रही हैं.
2016 में रिलीज हुई इस फिल्म के बाद से सुहानी के लुक में काफी बदलाब आया हैं और उनकी लेटेस्ट देखने के बाद आप शायद उसे पहचान नहीं पाएंगे
सभी तरह की खबरों से जुड़े रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज से जुड़े