As soon as this actress reached Maldives, bold photos exceeded the limit of share, fans are sighing: इन दिनों सारी सेलेब्रिटीज वेकेशन के लिए मालदीव जाते हैं. ऐसे में अब साउथ सिनेमा की सुपरहॉट एक्ट्रेस मालविका मोहनन (Malavika Mohanan) भी मालदीव पहुंच चुकी हैं. जहां से वह लगातार अपने फैंस के साथ तस्वीरें शेयर कर रही हैं. उन्होंने बेहद हॉट मोनोकनी में PHOTOS शेयर करके इंटरनेट का तापमान बढ़ा दिया है.
View this post on Instagram
कट-आउट स्विमसूट
इसके अलावा वह एक कट-आउट स्विमसूट में भी उनकी तस्वीरें वायरल हो रही हैं. इस हॉट स्विमसूट में वह काफी ग्लैमरस लग रही हैं. फोटो के कैप्शन में मालविका मोहनन ने लहर और समुद्र तट और मछली के इमोजी के साथ लिखा है, ‘चैनल-इंग माय इनर सी स्पिरिट.’
बॉलीवुडजगत में वो एक जाना माना चेहरा है। इस बिकिनी में पोज देती हुई मालविका इस पिंक स्विमसूट में कहर बरपा रही है। मालविका ने गोल्डन इयररिंगस और बैंगल्स के साथ इस लुक को पूरा किया है।
मालविका के 3 मिलियन से ज्यादा फॉलोवर्स हैं. मालविका मोहनन को ‘बियॉन्ड द क्लाउड्स’, ‘द ग्रेट फादर’, ‘पेट्टा’ और ‘मास्टर’ जैसी फिल्मों में उनके काम के लिए जाना जाता है. उनकी आने वाली फिल्मों में ‘मारन’ और ‘युद्ध’ शामिल हैं.
सभी तरह की खबरों से जुड़े रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज से जुड़े