Breaking News

ड्रग्स केस में आर्यन खान को मिली क्लीन चिट, 6 हजार पेज की चार्जशीट, आर्यन के खिलाफ न सबूत, न गवाह

Aryan Khan gets clean chit in drugs case, 6 thousand page charge sheet, neither evidence nor witness against Aryan: नारकोटिक्‍स कंट्रोल ब्‍यूरो यानी एनसीबी ने इस मामले में चार्जशीट फाइल की है जिसमें आर्यन तथा पांच अन्‍य को क्‍लीन चिट दी गई है,इनके नाम चार्जशीट में नहीं हैं.दिल्ली NCB हेडक्वार्टर के सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार आर्यन खान समेत 6 लोग चार्जशीट का हिस्सा नही हैं यानी आर्यन को एनसीबी ने क्‍लीन चिट दे दी है. आर्यन के खिलाफ एसआईटी को ठोस सबूत नहीं मिले.सुबूत न होने की वजह से जिन लोगों के नाम चार्जशीट में शामिल नहीं हैं,

 

23 वर्षीय आर्यन जो कि गिरफ्तार किए गए 20 लोगों में से एक थे, का नाम आरोपियों में शामिल नहीं है. मामले में जांच एजेंसी तय समय में चार्जशी दाखिल करने में नाकाम रही थी, इसके बाद कोर्ट ने मार्च में इसे दो माह का अतिरिक्‍त समय दिया था.गौरतलब है कि एनसीबी ने आर्यन खान समेत 19 अन्य लोगों को इस मामले में आरोपी बनाया था. एनसीबी ने तीन अक्टूबर को आर्यन को मुंबई के तटीय इलाके में एक क्रूज जहाज से गिरफ्तार किया था

क्या था पूरा मामला?

बता दें कि बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को 2021 में अक्तूबर की शुरुआत में मुंबई क्रूज ड्रग्स मामले में गिरफ्तार किया गया था। कई अदालती सुनवाई, बहुत सारे नाटक और 26 दिनों की लंबी हिरासत के बाद, बॉम्बे हाई कोर्ट ने उन्हें 28 अक्तूबर को जमानत दी थी। वहीं अब तकरीबन 7 महीनों बाद शाहरुख खान के बेटे को क्लीन चिट मिली गई है।

आर्यन ने नहीं लिया था ड्रग

एजेंसी ने यह भी कहा है कि दो अक्तूबर को जब क्रूज पर रेड पड़ी थी तब आर्यन खान, इश्मीत, अरबाज, विक्रांत और गोमित को इंटरनेशनल पोर्ट टर्मिनल पर और नुपुर, मोहक और मुनमुम धमीचा को क्रूज में पकड़ा गया था। हालांकि रेड के दौरान आर्यन खान और मोहक को छोड़कर सभी ड्रग्स के नशे में थे।

सभी तरह की खबरों से जुड़े रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज से जुड़े

About Rahul

Check Also

काजोल को हो गया था शाहरुख खान से एक तरफा प्यार, लेकिन फिर भी करनी पड़ी

काजोल को हो गया था शाहरुख खान से एक तरफा प्यार, लेकिन फिर भी करनी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *