Breaking News

अनुराग कश्यप की बेटी आलिया ने ब्वॉयफ्रेंड शेन संग खरीदा नया आशियाना, वीडियो शेयर कर करवाई खूबसूरत घर की सैर

Anurag Kashyap’s daughter Alia bought a new home with boyfriend Shane, shared a video and took a tour of the beautiful houseअनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) की बेटी आलिया कश्यप (Aaliyah Kashyap) ने अपने बॉयफ्रेंड शेन ग्रेगोइरे के साथ होम टूर शेयर किया है। आलिया फिल्म निर्माता अनुराग कश्यप की बेटी हैं और यूट्यूब पर अपने जीवन के कुछ अंश शेयर करती रहती हैं। वह हाल ही में एक नए घर में शिफ्ट हो गई हैं और अब अपने नए वीडियो के साथ अपने फैंस को अपने घर का टूर करा रही हैं।

 

कपल ने साथ में दिखाया पूरा घर

शुक्रवार को शेयर किए गए वीडियो में आलिया ने मुंबई में अपने 2बीएचके अपार्टमेंट के सभी कोनों को दिखाया। जैसे ही शेन ने वीडियो रिकॉर्ड किया, आलिया गुलाबी रंग की टॉप और काली पैंट पहने दर्शकों को अपने घर के अंदर ले गईं। उन्होंने एंट्री डोर से शुरू किया और फिर पूरा घर दिखाया। कपल ने मेहमानों के लिए फ़ोयर में एक लकड़ी की बेंच भी लगाई है।

अनुराग कश्यप और आरती की शादी 1997 में हुई थी और 2009 में दोनों इस शादी से अलग भी हो गए थे। आलिया कश्यप के बॉलीवुड में इंट्री को लेकर अभी कोई चर्चा नहीं हैं। पिता अनुराग कश्यप से जब इस बात के बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने कहा आलिया अब अडल्ट हैं और वो अपना फैसला ख़ुद ले सकती हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aaliyah Kashyap (@aaliyahkashyap)

खूबसूरती से सजा है पूरा घर

आलिया ने अपने घर को बहुत ही खूबसूरती से सजाया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि उनके लिविंग रूम में शानदार सोफे और अलमारियां हैं। सोफे के सामने लगा टीवी लिविंग रूम की शान बढ़ाता आ रहा है। वीडियो बनाते समय दोनों ने अपने नए घर की छोटी -छोटी जानकारियां लोगों के साथ साझा करने की कोशिश की है।

सभी तरह की खबरों से जुड़े रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज से जुड़े

About Rahul

Check Also

काजोल को हो गया था शाहरुख खान से एक तरफा प्यार, लेकिन फिर भी करनी पड़ी

काजोल को हो गया था शाहरुख खान से एक तरफा प्यार, लेकिन फिर भी करनी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *