सक्सि एंजेलीना जोली ने अपने ही भाई को किया किस: मोस्ट पॉपुलर एक्ट्रेस एंजेलिना जोली (Angelina Jolie) 46 साल की हो गई है। अपने पिता जॉन वोइट के साथ 1982 में आई फिल्म ‘लुकिंग टू गेट आउट’ में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट पहली बार नजर आई। इसके ठीक एक दशक बाद उनका एक्टिंग करियर बेहद कम बजट की फिल्म ‘साइबोर्ग-2’ से शुरू हुआ था। बता दें कि एंजेलिना ने लाइफ में तीन शादियां की लेकिन फिर भी वे अकेली है।

भाई को कर लिया था लिप लॉक
तीन शादियों के बाद भाई को ‘लिपलॉक किस’ करते देखे जाने के बाद हुआ था बवाल, देखे उनकी सबसे HOT AND BOLD तस्वीरें एंजेलिना ने एक हैरत भरा खुलासा करते हुए कहा था 2000 में जब उन्हे फिल्म गर्ल के पहला ऑस्कर ऑवार्ड मिला था तो उन्होने अपने भाई हैवन को लिपलॉक कर लिया था। उनकी इस फोटो ने काफी सुर्खियां भी बटोरी थी। एक्ट्रेस ने इस बात को मना भी था कि उन्हें अपने भाई से प्यार है। बदकिस्मती से 2 लाख का नुकसान

तीसरी शादी ब्रैड पिट से की थी
साल 2006 में एंजेलिना ने एक मैगजीन को दिए इंटरव्यू में ब्रै़ड पिट और अपने रिश्ते पर मोहर लगाकर सबको हैरान कर दिया था। उन्होंने बताया था कि वह पिट के बच्चे की मां बनने वाली हैं। दो शादियां टूटने के बाद एंजेलिना जॉली ने हॉलीवुड एक्टर ब्रैड पिट से शादी की थी।एंजेलिना और ब्रैड पिट ने 3 बच्चों को गोद लिया है। 23 अगस्त 2014 को दोनों ने लिवइन में रहते हुए शादी की थी। वे विवादास्पद फोटोज की वजह से चर्चा में आई तो कभी उनकी न्यूड फोटोज की नीलामी ने सुर्खियां बटोरी। उनकी तीनों शादियां भी चर्चा में रही है।
सभी तरह की खबरों से जुड़े रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज से जुड़े