Breaking News

अक्षय कुमार बोले- हमारी किताबों में हिंदू राजाओं की कहानी नहीं, कांग्रेस नेता बोलीं- लगता है कनाडा की किताबें पढ़ी हैं

Akshay Kumar said – there is no story of Hindu kings in our books, the Congress leader said – seems to have read Canadian books: अक्षय कुमार ने हिंदू राजाओं की कहानी को स्कूल में न पढ़ाए जाने का मुद्दा उठाया। इसे लेकर अक्षय कुमार को सोशल मीडिया पर तरह तरह की प्रतिक्रियाओं का सामना करना पड़ रहा है। लोगों ने कहा कि लगता है कि खिलाड़ी अक्षय कुमार ने इंडियन बुक्स कम और कनाडा की किताबे ज्यादा पढ़ ली हैं जिन्हें अभी तक ये नहीं पता कि हमारी किताबों में हिंदू राजाओं की कहानी को पढ़ाया गया है।

अक्षय कुमार ने कहा, ‘ये आठवीं क्लास की किताब है। किताब के अंदर सम्राट पृथ्वीराज चौहान और हमारे हिंदू राजाओं के बारे में केवल चार लाइने हैं। वहीं, मुगल साम्राज्य का इतिहास पूरी किताब में भरा हुआ है। हमें इसे धर्म के हिसाब से नहीं बल्कि कल्चर के तौर पर देखना चाहिए। सम्राट पृथ्वीराज चौहान का इतिहास गंगा से होते हुए सोमनाथ मंदिर तक जाता है, इसके बाद वह दिल्ली तक आता है।’

इतिहास पर बोले डायरेक्टर चंद्रप्रकाश द्विवेदी

सम्राट पृथ्वीराज के डायरेक्टर डॉ. चंद्रप्रकाश द्विवेदी ने कहा, ‘मैं समझता हूं कि 1947 में जब देश आजाद हुआ तो इस देश को निर्णय करना था कि वह कौन सी चेतना है जिसके आधार पर देश का भविष्य तय होगा। मुझे याद आता है कि फ्रांस के एक विद्वान ने कहा था कि, ‘क्या हम आदि गुरु शंकराचार्य के अद्वैत या वेदांत के रास्ते पर चलेंगे। उस समय जो देश चला रहे थे उनके दिमाग में ये बात थी नहीं। इसके बाद सेक्युलरिज्म के नाम पर, धर्मनिरपेक्षता के नाम पर हम लोगों के मन में अपराध बोध पैदा किया गया।’

‘लगता है अक्षय ने कनाडा से पढ़ाई की है’

अक्षय कुमार के इस बयान के वीडियो को शेयर करते हुए ट्विटर पर कांग्रेस प्रवक्ता शमा मोहम्मद ने लिखा कि, मुझे लगता है कि अक्षय कुमार ने कनाडा से पढ़ाई की है। मेरे इंडियन स्कूल की एनसीईआरटी (NCERT) की इतिहास की किताबों में इंडियन राजाओं की कहानी हमने खूब पढ़ी है

दो धड़ों में बंटा सोशल मीडिया

अब शमा मोहम्मद के पोस्ट पर भी सोशल मीडिया दो धड़ों में बंटा नजर आए। अक्षय कुमार के फैंस ने किताबों के पन्ने पोस्ट करते हुए कांग्रेस नेता को ट्रोल करना शुरू कर दिया तो अपने चहेते स्टार का समर्थन किया। वहीं कुछ ऐसे लोग भी हैं जो अक्षय कुमार की बात से सहमत नहीं है और सोशल मीडिया पर रिएक्ट किया है।

सभी तरह की खबरों से जुड़े रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज से जुड़े

About Rahul

Check Also

काजोल को हो गया था शाहरुख खान से एक तरफा प्यार, लेकिन फिर भी करनी पड़ी

काजोल को हो गया था शाहरुख खान से एक तरफा प्यार, लेकिन फिर भी करनी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *