बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन की शादी एक्ट्रेस और मिस वर्ल्ड ऐश्वर्या राय बच्चन से साल 2007 में हुई थी. ऐश्वर्या से शादी से पहले अभिषेक की लव लाइफ की चर्चा खूब इंडस्ट्री में होती थी. अभिषेक बच्चन का नाम बॉलीवुड की कई अभिनेत्रियों संग जुड़ा था. सिर्फ लव अफेयर ही नहीं बल्कि एक एक्ट्रेस के साथ तो अभिषेक बच्चन सात फेरे भी लेने वाले थे लेकिन किन्हीं कारणों से उनका रिश्ता टूट गया.
अभिषेक बच्चन के फिल्मी करियर से ज्यादा आज भी उनके और एक्ट्रेस करिश्मा कपूर की लव स्टोरीज की चर्चा होती है. अभिषेक बच्चन और करिश्मा कपूर एक-दूसरे पर फिदा थे, दोनों की प्यार की कहानियों के खूब चर्चे होते थे. एक्टर्स के परिवार वाले भी उनकी शादी करवाना चाहते थे. करिश्मा और अभिषेक की सगाई भी हो गई लेकिन फिर ऐसा कुछ हुआ कि दोनों ने अपनी राहें अलग कर लीं. रिपोर्ट्स की मानें तो करिश्मा और अभिषेकके परिवार के बीच उस दौरान कुछ अनबन हो गई थी.
अभिषेक बच्चन और रानी मुखर्जी के बीच भी दोस्ती से बढ़कर रिश्ता रहा है. हालांकि दोनों ने कभी इसे पब्लिक नहीं होने दिया. रिपोर्ट्स के मुताबिक अभिषेक और रानीफिल्म कभी अलविदा ना कहना, बंटी और बबली, युवा जैसी फिल्मों की शूटिंग के दौरान काफी करीब आ गए थे. इसके अलावा अभिषेक बच्चन का नाम दीपानिता शर्मा के साथ भी जुड़ा था. रिपोर्ट्स के अनुसार अभिषेक बच्चन औऱ दीपानिता ने लगभग एक-दूसरे को करीब 10 महीने तक डेट भी किया था लेकिन इसके बाद दोनों जुदा हो गए थे.
अभिषेक बच्चन का कई एक्ट्रेसेज के साथ नाम जुड़ने के बाद उनकी लाइफ में ऐश्वर्या राय आईं. अभिषेक और ऐश्वर्या फिल्म और प्यार हो गया के सेट पर मिले थे, इसके बाद दोनों ने साथ में कई फिल्मों में काम किया. अभिषेक और ऐश्वर्या ने साल 2007, अप्रैल में शादी की थी.