ऐश्वर्या राय बच्चन को सास जया बच्चन से तोहफे में मिले हैं ये 3 खास गहने, बेशकीमती हीरों के बड़े-बड़े हार: भारत में शादी से जुड़े कई रीति-रिवाज हैं। इन रिवाजों के जरिए जहां एक ओर रिश्ते जुड़ते हैं वहीं इन रिवाजों में फैशन की भी अनोखी झलक देखने को मिलती है। खासतौर पर सास और बहू के बीच गिफ्ट्स के लेन-देन की प्रथा पुरानी है। आम लोगों के साथ-साथ सेलिब्रिटीज में भी इस प्रथा को माना जाता है। शादी के वक्त घर में आई नई दुल्हन का स्वागत सास हमेशा से ही नए या पुश्तैनी गहनों से करती है

ऐश्वर्या ने बतया था कि उनकी सास जया बच्चन ने उन्हें शादी में कई कीमती तोहफे दिए थे मगर, उनमें सी 3 उनके दिल के बेहद करीब हैं। ऐश्वर्या ने बताया, ‘मेरी वेडिंग रिंग, मंगलोरियन स्टाइल गोल्ड के कड़े और अपना खुद का एक लोहे का कड़ा मेरी सास ने मुझे तोहफे में दिया था। इन तीनों का मेरे लिए कोई मोल नहीं है। यह तीनों ही मेरे दिल के बेहद करीब हैं। ‘ इस एक्ट्रेस का वेब सीरीज नहीं देखा तो क्या देखा- बोल्ड सीन देख मन मचला उठेगा आपका
ऐश्वर्या राय बच्चन को सास जया बच्चन से तोहफे में मिले हैं ये 3 खास गहने, बेशकीमती हीरों के बड़े-बड़े हार
ऐश्वर्या-श्वेता से लेकर जया बच्चन के महफिल में पहुंचे से पहले हर कोई इनके लुक के लिए बेसब्र रहता है. ऐसे में आज हम आपको बच्चन परिवार के बेशकीमती ज्वैलरी कलेक्शन की झलक दिखाने जा रहे हैं.

पूर्व विश्व सुंदरी और बच्चन परिवार की बहू ऐश्वर्या राय की खूबसूरती के सामने यूं तो गहनों की भी चमक फीकी पड़ जाती है लेकिन ऐश्वर्या को गहने काफी पसंद है और वो हमेशा ही अपने ट्रेडिशनल लुक्स के साथ एक से एक प्यारी ज्वैलरी कैरी करती हैं.
मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी की शादी में जब ऐश्वर्या सुर्ख सिल्क साड़ी के साथ ये बड़ा सा चोकर सेट और कानों में गोल झुमके पहने पहुंचीं तो पूरी महफिल की नजरें उनपर थमीं रह गईं थीं.

वर्क फ्रंट की बात करें तो, ऐश्वर्या को आखिरी बार फिलम ‘फन्ने खां’ में राजकुमार राव और अनिल कपूर के साथ देखा गया था। इसके बाद, वह ‘पोन्नियिन सेलवन’ में जाने-माने फिल्म निर्माता मणिरत्नम के साथ दिखाई देंगी
सभी तरह की खबरों से जुड़े रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज से जुड़े