उम्र 53 वर्ष है और उनको देखकर कोई भी उनकी आयु नहीं बता सकता। इस आयु में उनके 6 पैक एब्स हैं और वे प्रोफेशनल बॉडीबिल्डर भी हैं। वे दावा करती हैं कि उनसे आधी उम्र के लोग उन्हें डेट पर जाने के लिए पूछते हैं।
View this post on Instagram
कौन हैं 6 पैक एब्स वाली ये महिला: ‘
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार 6 पैक एब्स वाली ये महिला का नाम एंड्रिया सनशाइन (Andrea Sunshine) है जो लंदन में अपना जीवन बिता रही है। वे ब्राजीलियाई और डच मॉडल और प्रोफेशनल बॉडीबिल्डर हैं। वे सुपरफिट दादी नाम से काफी फेमस हैं।
53 साल की उम्र में इस सक्सि एक्ट्रेस ने बनाए Six Pack Abs, तस्वीर देखकर चौंक जाएंगे आप
एंड्रिया के अनुसार, पुरुषों को अच्छी फिटनेस वाली महिलाओं पर क्रश हो जाता है। मेरी फिटनेस बहुत अच्छी है इसलिए कई कम उम्र के पुरुष मुझे बाहर डेट पर ले जाने का पूछते हैं। इन पुरुषों में 25 से लेकर 35 वर्ष की आयु के लोग भी शामिल होते हैं। हालांकि एंड्रिया का बोलना है कि वे पुरुषों का अंटेंशन पाने के लिए ऐसा नहीं करतीं बल्कि उन्हें फिट रहने का शौक है। आभा पॉल ने इन वेब सीरीज में दिए ऐसे सक्सि सीन्स; फैंस के उड़े होश
View this post on Instagram
8 घंटे करती हैं वर्कआउट:
कुछ रिपोर्ट्स का कहना है कि एंड्रिया रोजाना 3 घंटे वर्कआउट करती हैं लेकिन कई बार वे 8 घंटे भी वर्कआउट भी करती है। उनकी इस कड़ी मेहनत की वजह से ही उन्हें इतनी अच्छी बॉडी मिली है। वे वेट ट्रेनिंग से पहले 1 घंटे कार्डियो करती हैं, जिसके उपरांत ही भारी वजन उठाती हैं। वे जिम में सिर्फ अपने वर्कआउट पर फोकस बनाए हुए है।’
53 साल की उम्र में इस सक्सि एक्ट्रेस ने बनाए Six Pack Abs, तस्वीर देखकर चौंक जाएंगे आप
उन्होंने कई बॉडीबिल्डिंग कॉम्पिटिशन में भी भाग लिया है, जिसमें उनसे आधी उम्र की लड़कियां शामिल थीं। एंड्रिया का इस बारें में बोलना है कि मैं इस उम्र में भी काफी अच्छे शेप में हूं, इस बात का मुझे फक्र है। मैं घर के काम के साथ भी कुछ करना चाहती थी इसलिए मैंने फिटनेस में नाम कमाया।
सभी तरह की खबरों से जुड़े रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज से जुड़े