एक्ट्रेस नयनतारा ने शादी बाद पति को दिया बड़ा गिफ्ट, ननद व दूसरे ससुरालवालों को दिया ये तोहफा: दक्षिण भारत की मशहूर एक्ट्रेस नयनतारा और फिल्म डायरेक्टर विग्नेश शिवन ने एक- दूसरे को लंबे समय तक डेट करने के बाद बीते गुरुवार (9 जून) को शादी कर ली। यह शादी तामिलनाडु के महाबलीपुरम के एक रिसॉर्ट में हुई। इस ग्रैंड वेडिंग के लिए वेन्यू को बहुत ही भव्य तरीके से सजाया गया था। दोनों की शादी में साउथ के कई बड़े सितारों ने शिरकत की थी।
पति को गिफ्ट किया 20 करोड़ का बंगला
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अभिनेत्री ने अपने पति विग्नेश को 20 करोड़ रुपये का आलीशान बंगला गिफ्ट किया है। डॉक्यूमेंटेशन का काम भी पूरा हो गया है। बंगला विग्नेश शिवन के नाम रजिस्टर्ड है। रिपोर्ट्स के मुताबिक नयनतारा अब अपने पति विग्नेश के साथ इसी बंगले में रहेगीं।
View this post on Instagram
ननद को दिया यह प्यारा तोहफा:
अभिनेत्री ने अपने ससुराल वालों को भी तमाम गिफ्ट दिये हैं। नयनतारा ने विग्नेश की बहन यानी अपनी ननद को सोने की ज्वेलरी गिफ्ट की है
विग्नेश ने नयनतारा को दी 5 करोड़ की रिंग:
सिर्फ नयनतारा ने ही नहीं, बल्कि विग्नेश ने भी अपनी शादी को खास बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। खबरों के मुताबिक विग्नेश ने अपनी दुल्हनिया को 5 करोड़ की रिंग गिफ्ट की है। इसके अलावा नयनतारा ने शादी में जो गहने पहने थे, उनकी कीमत 3 करोड़ के करीब थी, जो विग्नेश ने उनके लिए खरीदे थे।
एक्ट्रेस नयनतारा ने शादी बाद पति को दिया बड़ा गिफ्ट, ननद व दूसरे ससुरालवालों को दिया ये तोहफा
View this post on Instagram
कितनी प्रॉपर्टी की मालकिन हैं नयनतारा?
नयनतारा की संपत्ति की बात करें तो भारतीय वायुसेना अधिकारी के घर जन्मीं अभिनेत्री की कुल संपत्ति 71 करोड़ रुपये के करीब है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, वह हर फिल्म के लिए करीब 3-5 करोड़ रुपये तक चार्ज करती हैं। इसके अलावा नयनतारा ब्रांड एंडोर्समेंट से भी अच्छी खासी कमाई करती हैं। एक्ट्रेस के पास थिरुवला में एक आलीशान बंगला और कोच्चि में भी एक फ्लैट भी है
View this post on Instagram
शादी के बाद नहीं करेंगी इंटीमेट सीन:
खबरों के मुताबिक अभिनेत्री अब फिल्मों में इंटीमेट सीन्स नहीं करेंगी। नयनतारा ने ऑन-स्क्रीन मेल एक्टर्स के साथ रोमांटिक सीन नहीं करने का फैसला लिया है। अदाकारा अपने डायरेक्टर पति विग्नेश के साथ क्वॉलिटी टाइम बिताने के लिए ब्रेक लेंगी। हालांकि अभी तक एक्ट्रेस की ओर से इस पर कोई भी ऑफिशियल कंफर्मेशन नहीं आई है। बता दें नयनतारा की अपकमिंग फिल्म ‘जवान’ है, जिसमें वह शाहरुख खान के साथ नजर आएंगी।