Actress Huma Qureshi is rocking social media with her traditional style, see photos: हुमा कुरैशी इन दिनों सोशल मीडिया में काफी सक्रिय हो गयी हैं। खासकर, इंस्टाग्राम पर अपनी तस्वीरों के जरिए इंटरनेट का तापमान बढ़ा रही हैं। हुमा एक से बढ़कर एक स्टाइलिश ड्रेसेज में फोटोशूट करवाकर तस्वीरें शेयर कर रही हैं, जिन्हें देखकर फैंस की धड़कनें बढ़ जाती हैं। हुमा अपनी वेब सीरीज और फिल्मों का प्रमोशन भी इन तस्वीरों के जरिए करती हैं।
हुमा के कातिलाना अंदाज को खूब पसंद किया जा रहा है। कई फैंस ने फायर की इमोजी बनाकर उनकी तारीफ की है। वहीं, कई फैंस ने कमेंट के जरिए अपना प्यार जाहिर किया। एक फैन ने उमा के स्टाइल को देखते हुए उन्हें तीखी काली मिर्च बता दिया। कुछ फैंस ने उन्हें हॉट कहा
View this post on Instagram
ऐसा है लुक
हुमा ने मेहंदी कलर का ड्रेस पहना हुआ है। यह एक हाई थाई वनपीस है। जिसका गला डीप है और यह स्लीवलेस है। कमर पर बेल्ट दिया हुआ है। ड्रेस एकदम फिटिंग का है और आगे से उसमें सिल्वटें दी हुई हैं। इसी के साथ उन्होंने एक लॉन्ग जैकेट भी पहन रखा है।
फराह खान ने किया कमेंट
हुमा की इन तस्वीरों को देख बॉलीवुड के कई सारे लोगों ने कमेंट्स किए हैं। कोरियोग्राफर और डायरेक्टर फराह खान ने उन्हें कहा है कि मेरे अगले लंच पर यही पहन कर आना। जिसके जवाब में हुमा लिख रही हैं कि तभी, जब आप जंगली मटन बनाओगी। फैंस ने भी इस आउटफिट को खूब पसंद किया है।
View this post on Instagram
वेब सीरीज महारानी को लेकर चर्चा में हैं हुमा
हुमा कुरैशी बीते साल वेब सीरीज ‘महारानी’ में नजर आई थीं। उनका रोल दर्शकों को काफी पसंद भी आया था। हुमा कुरैशी अब ‘महारानी’ के दूसरे सीजन की शूटिंग कर रही हैं। हुमा कुरैशी को गैंग्स ऑफ वासेपुर से पहचान मिली थी। एक थी डायन, डी-डे, बदलापुर, डेढ़ इश्किया, हाईवे, जॉली एल एल बी जैसी फिल्मों में भी वो नजर आई हैं
गंगूबाई काठियावाड़ी में नजर आई थीं हुमा कुरैशी
हुमा कुरैशी हाल ही में रिलीज गंगूबाई काठियावाड़ी में स्पेशल अपीयरेंस में दिखीं वो एक गाने में नजर आई थीं. इसके अलावा उनकी वेब सीरीज मिथ्या ने भी हाल ही में खूब सुर्खियां बटोरी थी.
View this post on Instagram
सभी तरह की खबरों से जुड़े रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज से जुड़े