अंदर से ऐसा दिखता है Aamir Khan का घर, Photos देख कहेंगे- जमीन से जुड़े हुए हैं: बॉलीवुड स्टार्स अपनी फिल्मों के साथ-साथ अपने लाइफस्टाइल को लेकर भी खूब सुर्खियों में रहते हैं। वहीं सेलेब्स भी अपनी जिंदगी को किसी राजा या महाराजाओं से कम नहीं जीते। घर से लेकर उनका खाना और पहनावा सब टॉप क्लास होता है। यही वजह है कि फैंस को भी ये जानने में बड़ी दिलचस्पी होती है कि किसी स्टार का कैसा रहन सहन है। आज हम आपको बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान के घर की कुछ तस्वीरें दिखाने वाले हैं। वैसे बेहद ही कम लोग ये बात जानते होंगे लेकिन आमिर खान हर 6 महीने में अपना घर बदलते रहते हैं।

साल 2014 में आमिर खान अपने पाली हिल वाले फ्लैट में आ गए। इस उन्होंने रेनोवेट करवाया है। आमिर खान के इस घर की कीमत करीब 70 करोड़ रुपए बताई जाती है। आमिर खान ने अपना घर अंदर से काफी खूबसूरत बनाया है। आमिर अकसर घर में दोस्तों के साथ पार्टी करते तस्वीरें शेयर कर चुके हैं।

घर के अंदर सुख सुविधा की तमाम चीजें मौजूद हैं। आमिर की पत्नी किरण राव भी घर के अंदर की तस्वीरें पोस्ट करती रहती हैं। आमिर खान की बेटी ईरा खान भी उन्हीं के साथ इस घर में रहती हैं। आमिर खान ने अपने घर के अंदर फर्नीचर का चुनाव भी बेहद उम्दा किया है आमिर खान (Aamir Khan) के घर में बरामदा भी है, जहां पर आपको एक खटिया रखी नजर आएगी. इस स्पेस में वे अपने बच्चों के साथ मस्ती भी करते हैं.
अक्सर परिवार संग जाते हैं वहां
पंचगनी की इसी बंगले में आमिर खान ने किरण राव संग शादी की थी। जिसके बाद ही आमिर ने इसे खरीद लिया था। अक्सर बर्थडे या वेडिंग एनिवर्सरी मनाने आमिर अपने परिवार संग यहां आते हैं।