Aamir Khan’s daughter Ira Khan told- I was sexually abused at the age of 14:बॉलीवुड एक्टर आमिर खान (Aamir Khan) की बेटी इरा खान (Ira Khan) ने एक चौंका देने वाला खुलासा किया है. उन्होंने बताया है कि 14 साल की उम्र में उनका यौन शोषण हुआ था. दरअसल ‘वर्ल्ड मेंटल हेल्थ डे’ पर उन्होंने डिप्रेशन को लेकर एक पोस्ट शेयर किया था और कहा था कि वह डिप्रेस्ड है. उनके इस पोस्ट के बाद वह सुर्खियों में आ गई थीं. अब इसके बाद इरा ने एक और डियो पोस्ट किया जिसमें उन्होंने डिप्रेशन पर ही बात की है. साथ ही में ये खुलासा भी किया है कि 14 साल की उम्र में उनका यौन शोषण हुआ था.
इस मुद्दे पर बात करते हुए उन्होंने कहा, जब मैं 14 साल की थी, तब मेरा यौन शोषण हुआ था. तब मुझे नहीं पता था कि क्या हो रहा है लेकिन जब मुझे पता चला तो मैं इससे दूर चली गई. हां मुझे बुरा लगा था कि मैं अपने साथ ये क्यों होने दिया लेकिन मेरी जिंदगी पर ये उतना बड़ा सदमा नहीं था कि मैं डिप्रेशन में जाऊं.’
View this post on Instagram
दरअसल इस वीडियो में इरा खान ये बता रही थीं कि वो खुद भी नहीं जानती कि वह डिप्रेशन में क्यों हैं. उन्होंने बताया कि पिछले कई सालों से वो इस बात को समझने की कोशिश कर रही हैं कि आखिर वह डिप्रेशन में क्यों है लेकिन कभी भी इसका सीधा और सही जवाब नहीं मिला. उन्होंने कहा, आज मैं आपको मेरी सहुलियत भरी जिंदगी के बारे में बताना चाहती हूं. पैसों को लेकर मुझे कभी कोई दिक्कत नहीं हुई. मेरे माता-पिता और दोस्तों ने कभी किसी चीज का दबाव नहीं दिया.
वीडियो में उन्होंने माता-पिता के तलाक का जिक्र भी किया. उन्होंने कहा, जब मैं छोटी थी तो मेरे माता-पिता का तलाक गो गया लेकिन उस चीज को लेकर भी मुझे कोई सदमा नहीं पहुंचा, क्योंकि तलाक के बाद भी वह अच्छे दोस्त हैं और हमेशा मेरी जरूरत के समय मेरे पास रहते थे. 6 साल की उम्र में मुझे टीबी हुआ था लेकिन वो भी इतनी बुरी चीज नहीं थी कि मैं दुखी हो जाऊं.
सभी तरह की खबरों से जुड़े रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज से जुड़े