मुश्किल दौर से गुजर रहीं हैं आमिर खान की बेटी आयरा खान, बोलीं- ‘खुद को बहुत बेबस महसूस करती हूं’: सुपरस्टार आमिर खान की बेटी आयरा खान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। उन्होंने बॉलीवुड में डेब्यू तो नहीं किया पर फैन फॉलोइंग उनकी जबरदस्त है। आयरा भी अक्सर अपने वीडियोज और फोटोज शेयर करती रहती हैं। फिर चाहे पर्सनल लाइफ की हो या हेल्थ की, आमिर की लाडली कुछ भी शेयर करने से नहीं हिचकती हैं। हाल ही में आयरा ने अपनी मेंटल हेल्थ के मुद्दे पर खुलकर बात की, साथ ही कुछ चौंकाने वाले खुलासे भी किए।
आइरा खान ने अपने लेटेस्ट पोस्ट में एंग्जाइटी अटैक के बारे में बताते हुए यह भी कहा कि बॉयफ्रेंड नुपुर शिखारे (Nupur Shikhare) से बात करने और ब्रीदिंग से उन्हें काफी मदद मिल रही है। आइरा ने एक तस्वीर भी शेयर की है, जो उन्होंने एंग्जाइटी अटैक आने के बाद शावर लेकर क्लिक की थी।
मुश्किल दौर से गुजर रहीं हैं आमिर खान की बेटी आयरा खान, बोलीं- ‘खुद को बहुत बेबस महसूस करती हूं’
View this post on Instagram
इरा के इस खुलासे के बाद से हर कोई हैरान है। इरा ने अपने खुलासे के जरिए एक बाद फिर से लोगों का इस तरफ ध्यान आकर्षित किया है कि एंग्जाइटी कितनी गंभीर समस्या है और इस पर बात किया जाना कितना ज्यादा जरूरी है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सिर्फ आइरा खान ही नही, बल्कि आलिया भट्ट (Alia Bhatt) से लेकर नव्या नवेली नंदा (Navya Naveli Nanda) तक एंग्जाइटी से जूझ चुकी हैं।
डिप्रेशन से भी जूझ चुकी हैं आइरा
आइरा खान ने पिछले साल नवंबर में एक वीडियो शेयर कर बताया था कि वह पिछले 5 साल से क्लीनिकल डिप्रेशन से जूझ रही हैं। इसमें व्यक्ति कई दिनों तक लगातार उदास रहता है और खुद को अकेला महसूस करता है। आइरा खान मेंटल हेल्थ को लेकर काफी मुखर रही हैं और अकसर इस बारे में बात करती रही हैं। आइरा खान, आमिर और उनकी पहली पत्नी रीना की बेटी हैं।