A dance video of desi sister-in-law is becoming increasingly viral on social media, while having fun, people said, Ompho is chopping vigorously.: सोशल मीडिया पर हर दिन कुछ कुछ वायरल होता रहता है. ऐसे में देशी भाभीका छत पर डांस करते हुए का वीडियो इंटरनेट पर काफी धमाल मचा रहा है. जिसे लोगों का काफी प्यार मिल रहा है. भाभी साड़ी में जिस कॉन्फिडेंस के साथ डांस कर रही है, वो वाकई लाजवाब है.देसी भाभी के डांस वीडियो को सोशल मीडिया पर लोग काफी पसंद कर रहे हैं.
यह वीडियो इंस्टाग्राम पर @- cute -girl आईडी पर अपलोड किया गया है सोशल मीडिया पर आए दिन मजेदार वीडियो का सिलसिला चलता रहता है. इन वीडियोज को देखकर कई बार हम हैरान हो जाते हैं तो हाल के दिनों में एक ऐसा ही वीडियो लोगों के सामने आया जिसे देखने के बाद आप भी कहेंगे oomphoo
View this post on Instagram
@- cute -girl नाम की यूजर ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. जिसे लोगों द्वारा काफी पंसद किया जा रहा है. वीडियो को करीब 7 लाख लोगों ने लाइक किया, जबकि 20k बार लोगों ने देखा. भाभी के इस ताबड़तोड़ परफॉर्मेंस से लोगों का दिल जीत लिया.कमेंट सेक्शन में लोगों ने जमकर कमेंट किए हैं।हीं, मजे लेते हुए लोग वीडियो पर रिएक्शन दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘आपका डांस देखकर चेहरे पर स्माइल आ गई’
सभी तरह की खबरों से जुड़े रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज से जुड़े