एम्बर हर्ड पर लगा 80 करोड़ का जुर्माना: दिग्गज हॉलीवुड अभिनेता जॉनी डेप और उनकी पूर्व पत्नी एम्बर हर्ड के बीच चल रही कानूनी लड़ाई में जॉनी डेप को सफलता मिलने के बाद अब एम्बर हर्ड की वकील का बयान सामने आया है। वकील का कहना है कि एम्बर हर्ड जुर्माने के तौर पर 10 मिलियन डॉलर यानी 80 करोड़ रुपये देने में असमर्थ हैं। वह इस स्थिति में नहीं हैं कि इतनी बड़ी राशि वहन कर सके। एम्बर के वकील का यह बयान जॉनी डेप के पक्ष में फैसला आने के बाद आया है।

जूरी को हुआ कन्फ्यूजन- एम्बर की वकील | एम्बर हर्ड पर लगा 80 करोड़ का जुर्माना |
मीडिया इंटरव्यू में एम्बर की वकील ऐलेन ब्रेडहोफ्ट ने कहा कि अम्बर को कोर्ट में बुरा बनाया गया। इस अदालत में कई ऐसी चीजों की मंजूरी मिली, जिन्हें नहीं किया जाना चाहिए था और इससे जूरी कन्फ्यूज हो गई। सक्सि एंजेलीना जोली ने अपने ही भाई को किया किस
हाई-प्रोफाइल मानहानि मामले में जूरी ने बुधवार को फैसला सुनाया था। ये फैसला एक्टर के पक्ष में गया। सात सदस्यीय वर्जीनिया जूरी ने पाया कि अभिनेत्री एम्बर हर्ड ने अपने पूर्व पति जॉनी डेप के खिलाफ दुर्व्यवहार के मानहानिकारक दावे किए थे। इसके साथ ही एक्ट्रेस को झूठा केस फाइल करने की सजा के तौर पर हर्जाने में $15 मिलियन देने का फैसला सुनाया गया है।

केस में सबूतों को दबाया गया- एम्बर की वकील |एम्बर हर्ड पर लगा 80 करोड़ का जुर्माना |
2020 के यूके केस के बारे में बात करते हुए वकील ने कहा, “वहां कोर्ट ने पाया कि डेप पर कम से कम डॉमेस्टिक वॉयलेंस की 12 एक्ट लगनी चाहिए, जिसमें एम्बर पर सेक्शुअल वॉयलेंस करना भी शामिल था। लेकिन हमें जूरी को यह बताने की अनुमति नहीं थी। इससे डेप की टीम ने क्या सीखा? एम्बर को कोर्ट में गलत साबित करना और सबूतों को दबाना। हमारे पास ऐसे कई सबूत थे जिन्हें इस केस में दबा दिया गया, जबकि वो यूके वाले केस में थे। जब यूके में केस का फैसला आया था तो एम्बर ने केस जीता था।”
सभी तरह की खबरों से जुड़े रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज से जुड़े